scorecardresearch

Year Ender 2025: इस साल किसका टूटा दिल ? किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी का डिवोर्स रहा चर्चा में

साल 2025 में कई चर्चित सेलिब्रिटी के रिश्ते टूटने की खबरों में रहे, जिसने फैंस को हैरान किया. चाहे शादी हो या डेटिंग, इन ब्रेकअप्स ने दिखा दिया कि स्टारडम के पीछे रिश्ते संभालना आसान नहीं होता है.

किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी का टूटा दिल? किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी का टूटा दिल?
हाइलाइट्स
  • इस साल किस सेलिब्रिटी का टूटा दिल

  • जिसने चौका दिया फैंस को

बॉलीवुड का यह साल 2025, जहां कई सितारों के लिए शादी और खुशियां लेकर आया, वहीं कुछ नाम ऐसे भी रहे जिनकी निजी जिंदगी में उथल-पुथल देखने को मिली. इस साल बी टाउन में कई जोड़ियों की शादियां टूटी, तो वहीं कुछ सेलिब्रिटिज के ब्रेकअप्स ने फैंस को चौंका दिया. आइए जानते हैं उन सेलिब्रिटीज के बारे में जिनके लिए 2025, एक बुरा समय साबित हुआ.

युजवेंद्र चहल - धनाश्री वर्मा
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा की शादी साल 2020 में हुई थी. शादी से पहले दोनों ने कुछ समय तक डेट किया था. हालांकि 2025 में दोनों के तलाक की खबरें सामने आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काम की व्यस्तता और चीटिंग रिश्ते में दूरी की वजह बनी. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. 

तमन्ना भाटिया - विजय वर्मा
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने करीब लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों को कई बार साथ देखा गया और फैंस को उनकी जोड़ी बहुत पसंद भी आई. लेकिन 2025 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. बताया गया कि प्रोफेशनल प्रायोरिटी और अलग-अलग लाइफ गोल्स होने के कारण दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. 

पलाश मुच्छल - स्मृति
म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति की दोस्ती काम के दौरान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदली. दोनों करीब 3 साल तक रिलेशनशिप में रहे. लेकिन 2025 में दोनों अलग हो गए. सोशल मीडिया पर अलग होने का कारण पलाश द्वारा स्मृति पर की गई चीटिंग बताई गई. दोनों ने अलग होने से पहले कई प्यारे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किए, पर अभी तक अलग होने की वजह पर बात नहीं की है. 

अदिति शर्मा - अभिनीत
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा और अभिनीत की शादी ज्यादा पुरानी नहीं थी. दोनों ने डेटिंग के बाद चुप-चाप से शादी की थी, लेकिन 2025 में उनका तलाक चर्चा में रहा. सूत्रों के अनुसार, शादी के बाद विचारों में तालमेल न बैठ पाना इस रिश्ते के टूटने की बड़ी वजह रहा. लेकिन अदिति के पति अभिनीत का आरोप था कि उनकी पत्नी ने उनपर अपने को- स्टार के साथ मिल कर चीटिंग किया है, जिसके कारण उन्होंने 2025 में ये रिश्ता खत्म करने का फैसला किया.

साइना नेहवाल - पारुपल्ली कश्यप
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की लव स्टोरी खेल जगत की चर्चित कहानियों में से एक रही है. दोनों ने कई साल तक डेट करने के बाद 2018 में शादी की थी. हालांकि सात साल के लंबे साथ के बाद 2025 में उनके अलग होने की खबरें सामने आईं, जिसने फैंस को चौंका दिया. हालांकि बाद में दोनों ने आपसी समझ और सुलह से मतभेद को सुलझा लिया और शादी को दूसरा मौका देने का फैसला किया. 

 

ये भी पढ़ें