गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. हिंदी समेत अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों का प्रीमियर किया जा रहा है. गोवा में 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 28 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान 79 देशों की 280 फिल्में दिखाई जाएंगी. पहले दिन यहां पर प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित भी किया गया.
The International Film Festival has started in Goa. Films of different languages including Hindi are being premiered. The 53rd International Film Festival in Goa will run till 28 November.