Film Festival: गोवा में 55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव चल रहा है. यहां पर दुनिया भर की फिल्मों का मेला लगा हुआ है. 20 नवंबर से शुरु हुए इस फेस्टिवल में दो सौ से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी. 28 नवंबर तक चलनेवाले इस फिल्म महोत्सव कई फिल्मकारों के लिए बड़ा मंच साबित होता है. क्योंकि एक से बढ़कर एक नौजवान फिल्मों के जरिए कुछ बड़ा कर जाते हैं.