फ्रांस के कान शहर में 78वां सालाना फ़िल्म फेस्टिवल 24 मई तक चलेगा, जहाँ नए ड्रेस कोड के तहत नूडिटी और ओवरसाइज़ कपड़ों पर प्रतिबंध है। हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ अपनी आगामी 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म का प्रचार करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विदेशी फिल्मों पर टैरिफ लगाने के फैसले पर सार्वजनिक चर्चा नहीं है, लेकिन उद्योग में इसकी चर्चा है क्योंकि इसका "ह्यूज इम्पैक्ट" हो सकता है।