scorecardresearch

स्चखण्ड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे आमिर खान, फिल्म के सक्सेस के लिए की प्रार्थना

फिल्म लाल सिंह चड्ढा कल यानी 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है और रिलीज से एक दिन पहले आमिर अमृतसर के स्चखण्ड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे. आमिर ने यहां अरदास की और मत्था टेका और अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की कामयाबी के लिए दुआ की. बताया जा रहा है कि आमिर ने अपना ये दौरा पूरी तरह गुप्त रखा था. इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. आमिर के साथ उनकी फिल्म की को-एक्टर मोना सिंह भी थी.

The film Lal Singh Chaddha is going to release tomorrow i.e. on 11th August at the box office and a day before the release, Aamir reached the Sachkhand Sri Harmandir Sahib in Amritsar. Aamir offered Ardas here and prayed for the success of his upcoming film Lal Singh Chaddha. It is being told that Aamir had kept this tour completely secret. Nobody knew about it. Along with Aamir, his film's co-actor Mona Singh was also there.