scorecardresearch

Ira-Nupur Wedding: शादी के बंधन में बंधी आमिर खान की बेटी आयरा खान, नुपूर शिखरे संग मराठी रीति रिवाज से रचाया ब्याह

एक-दूजे के हो गए आयरा खान और नुपूर शिखरे. लेक सिटी उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में इस स्टार कपल की शाही शादी धूमधाम से संपन्न हो गई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखर ने होटल के मयूर बाग में बुधवार को शाम 4 बजे मराठी रीति रिवाज के अनुसार ब्याह रचाया. आयरा और नुपुर ने एक-दूजे का हाथ थामकर साथ रहने का वचन लिया. फिर नवविवाहित जोड़े ने एक दूसरे का हाथ थामकर रॉक ऑन फिल्म के गाने पर परफॉर्मेंस दी. उदयपुर में इस शाही शादी की रस्में पिछले 3 दिनों से चल रही थीं.

Famous Bollywood star Aamir Khan's daughter Ayra Khan and fitness trainer Nupur Shikhare have tied the knot. Although the couple had already had a court marriage, their marriage ceremony was held with traditional rituals in Udaipur yesterday. see report