scorecardresearch

Milind Soman Fitness: फिटनेस के नये गुरु हैं मिलिंद सोमान! मुंबई से लगाई दौड़, 5 दिन में पहुंचे गोवा

अभिनेता मिलिंद सोमन ने 59 साल की उम्र में मुंबई से गोवा तक 588 किलोमीटर की दूरी साइक्लिंग और दौड़ते हुए तय की है। उन्होंने यह सफर पांच दिनों में पूरा किया, जिसमें वे हर दिन 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करते थे। इस दौरान उन्हें कभी तपती धूप तो कभी तेज बरसात का सामना करना पड़ा, लेकिन वे रुके नहीं और अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहे।