scorecardresearch

Gadar-2 फिल्म में अभिनेता Nana Patekar की हुई एंट्री, देखिए फिल्म जगत की बड़ी खबरें

बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर अब गदर-2 फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं हालांकि, नाना पाटेकर इस फिल्म में ऑन-स्क्रीन नज़र नहीं आएंगे लेकिन गदर-2 फिल्म में उनकी आवाज दर्शकों को सुनने को मिलेगी. इससे पहले साल 2001 में आई गदर फिल्म में ओम पुरी ने अपनी आवाज दी थी. बता दें कि, गदर-2 फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Bollywood actor Nana Patekar is now going to be a part of Gadar-2 film, although Nana Patekar will not be seen on-screen in this film but his voice will be heard by the audience in Gadar-2 film.