scorecardresearch

एक्टर तेजा सज्जा की फ़िल्म हनुमान 12 जनवरी को होगी रिलीज़, देखिए फिल्म जगत की बड़ी खबरें

अभिनेता तेजा सज्जा की मच अवेटेड फिल्म 'हनुमान' की रिलीज़ डेट आ गई. फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में पर्दे पर आएगी. प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ होगी. फिल्म की रिलीज़ से पहले निर्माताओं ने श्रीरामदूतस्तोत्रम का वीडियो भी जारी किया. जिसमें रामभक्त हनुमान का गुणगान है.

The release date of actor Teja Sajja's much awaited film 'Hanuman' has arrived. The film will hit the screens in theaters on January 12. This film, directed by Prashant Verma, will be released in many languages. Before the release of the film, the makers also released the video of Shriramdootastotram. In which Ram devotee Hanuman is praised.