scorecardresearch

Yaariyan 2 : फिल्म 'यारियां 2' का टीजर हुआ रिलीज, देखें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया. इसमें दिव्या खोसला कुमार दुल्हन के किरदार में नजर आ रही हैं. बुधवार को फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था. फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म साल 2014 में आई फिल्म यारियां का सीक्वल है. जिसमें हिमांशु कोहली और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आए थे.

The teaser of actress Divya Khosla Kumar's film 'Yaariyan 2' was released. In this, Divya Khosla Kumar is seen in the role of a bride. The first look of the film was shared on Wednesday. The film will be released in theaters on 20 October. This film is a sequel to the 2014 film Yaariyan. In which Himanshu Kohli and Rakul Preet Singh were seen in lead roles.