scorecardresearch

Rakul Preet-Jackky Wedding: एक्ट्रेस रकुल प्रीत और जैकी की शादी आज, गोवा में लेंगे सात फेरे

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लंबे समय से चर्चा में बना हुए ये कपल आज गोवा में सात फेरे लेगा. बॉलीवुड का ये कपल हमेशा साथ साथ नजर आया है. फैंस जैकी को दुल्हा बनते और रकुल को दुल्हन के रूप में देखने के लिए बैताब हैं. बता दें कि शादी के प्री-फेस्टिवल 19 फरवरी से शुरू हो गए थे. जिसमे लगातार सितारों की चहलपहल देखी गई. 21 फरवरी यानी आज शादी के बाद कल 22 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी किया गया है. जिसमें बॉलीवुड टाउन से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. रकुल और जैकी ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि शादी ईको फ्रेंडली हो.

Today Bollywood actresses Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani are going to get married. This couple, who has been in the news for a long time, will take seven rounds in Goa today. This Bollywood couple has always been seen together.