कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मच अवेटेड फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई. फिल्म सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन श्रीरामराघवन ने किया है. इसमें पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी नज़र आएगी
Advance booking of Katrina Kaif and Vijay Sethupathi's much awaited film 'Merry Christmas' has started. The film is being released in theaters on Friday. This film has been directed by Sriramaraghavan. The pairing of Katrina Kaif and Vijay Sethupathi will be seen for the first time in this.