scorecardresearch

Agenda Aaj Tak 2025: मुझे किसी क्लब का हिस्सा नहीं बनना, फिल्म इंडस्ट्री पर हुमा कुरैशी ने ऐसा क्यों कहा?

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने एक विशेष कार्यक्रम में अपने नए प्रोडक्शन हाउस 'सलीम सिब्लिंग्स' और आगामी फिल्म 'बेबी डू डाई डू' के बारे में खुलकर बात की. हुमा ने बताया कि उन्होंने अपने भाई साकिब सलीम के साथ मिलकर यह प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. उन्होंने कहा, 'मेरे भाई साकिब ने एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया जिसका नाम है सलीम सिब्लिंग्स... हम चाहते हैं कि हम उसको थिएट्रिकली रिलीज़ करें.' हुमा ने साझा किया कि नवंबर 2025 उनके लिए बेहद खास रहा क्योंकि उनकी चार फिल्में रिलीज़ हुईं. उन्होंने बॉलीवुड में 'कैंप्स' या 'क्लब्स' का हिस्सा बनने से इनकार करते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने काम और टैलेंट पर भरोसा करती हैं. इसके अलावा, उन्होंने अपनी फिल्म 'बयान' के टोरोंटो और बुसान फिल्म फेस्टिवल में चयन पर भी खुशी जताई और सोशल मीडिया पर पैपराज़ी के साथ सम्मानजनक व्यवहार की वकालत की.