scorecardresearch

Aaradhya के जन्मदिन पर Aishwarya-Abhishek ने लिखा इमोशनल नोट, देखिए फिल्मी जगत से जुड़ी और भी खबरें

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट लिखा और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. आराध्या बच्चन 11 साल की हो गई हैं. इस मौके पर ऐश्वर्या और अभिषेक ने उसके बचपन की फोटो शेयर करके अपनी भावनाएं जाहिर की. अभिषेक ने लिखा मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं तो वहीं ऐश्वर्या ने लिखा तुम्हीं मेरी जिंदगी का असली प्यार हो मैं तुम्हारे लिए सांस लेती हूं.

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan wrote an emotional post on the birthday of daughter Aaradhya and wished her happy birthday. Aaradhya Bachchan has turned 11 years old. On this occasion, Aishwarya and Abhishek expressed their feelings by sharing her childhood photos.