अजय देवगन(Ajay Devgan) की अपकमिंग फिल्म(Ajay Devgan Film Raid 2) 'रेड 2' की नई रिलीज डेट(Raid 2 release date) फाइनल कर दी गई है. ये फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन के अपोजिट रितेश देशमुख(Ritesh Deshmukh) विलेन के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है. ये फिल्म 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रेड का सीक्वल है.