scorecardresearch

Akshay Kumar's 58th Birthday: फैंस को भावुक संदेश, फिटनेस का कमाल! देखिए

अक्षय कुमार आज अपना अट्ठावनवां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं" उन्होंने उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन पर विश्वास किया, टिकट खरीदे, उन्हें साइन किया, प्रोड्यूस किया, निर्देशित किया और उनका मार्गदर्शन किया. अक्षय कुमार ने अपनी 58 साल की मेहनत और 34 साल के करियर का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्में की हैं. वह कॉमेडी से लेकर एक्शन तक हर रोल में फिट नजर आते हैं. अपनी फिटनेस के बूते वह आज भी युवा सितारों को टक्कर देते हैं. उनकी फिटनेस में स्विमिंग, दौड़ना, बैडमिंटन, देसी कसरत, मेडिटेशन और योग शामिल हैं. वह मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट भी हैं. मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी पुरी में रेत पर अक्षय का चित्र बनाकर उन्हें बधाई दी.