अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में केरल के गुरुवायूर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. हेलिकॉप्टर से गुरुवायूर के श्री कृष्णा कॉलेज में उतरकर उन्होंने पारंपरिक बुंडू पहनकर भगवान के दर्शन किए. अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपने जन्मदिन से पहले आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. उनकी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसकी कामयाबी के लिए भी उन्होंने दर्शन-पूजन किया. इससे पहले मई में 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार राजस्थान के पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में भी दर्शन करने गए थे. अक्षय कुमार इन दिनों केरल में अपनी फिल्म 'हैवान' की शूटिंग कर रहे हैं, जो 2016 की मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का रीमेक है. इसमें अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय कुमार जिस शहर में शूटिंग करते हैं, वहां के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए जरूर जाते हैं.