मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन एक हादसे का शिकार हो गए हैं. इसमें उनके पसलियों में चोट आई है जिसके बाद वो मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं. ये हादसा हैदराबाद में फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान हुआ. इसकी जानकारी खुद अमिताभ ने रविवार को दी. इसके बाद उनके लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है. उनके चाहने वाले उनकी जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
Millennium star Amitabh Bachchan has become a victim of an accident. In this, his ribs were injured, after which he is resting at his home in Mumbai. This incident happened during the shooting of the film Project K in Hyderabad.