'फाइटर' फिल्म में अनिल कपूर का लुक सामने आया. पोस्टर में उन्हें ग्रुप कैप्टन राकेश जयसिंह के किरदार में दिखाया गया है. इससे पहले निर्माताओं ने ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण का लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
Anil Kapoor's look in the film 'Fighter' revealed. In the poster, he is shown in the role of Group Captain Rakesh Jaisingh. Earlier, the makers had also shared the look of Hrithik Roshan and Deepika Padukone on social media