अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में एक कश्मीरी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता वन विभाग में क्लर्क थे और परिवार का पेट मुश्किल से भर पाते थे. बचपन से ही कुछ अलग करने की आग मन में थी. 17-18 साल की उम्र में वह घर से निकल गए. मुंबई में काम की तलाश में उन्हें कई रातें रेलवे प्लेटफॉर्म पर बितानी पड़ीं. उन्होंने अपनी माँ के मंदिर से 100 रुपये चुराए थे.