scorecardresearch

Anupama: अनुज की तारीफ में अनुपमा ने लिख डाली कविता, हाल-ए-दिल किया बयां

प्यार में इजहार करना जरूरी है वरना प्यार पूरा नहीं होता. स्टार प्लस के हिट सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा ने हिम्मत जुटा कर आखिरकार अपना हाल-ए-दिल बयां कर ही दिया. यही नहीं, अनुज की तारीफ में अनुपमा ने कविता तक लिख डाली. इतना ही नहीं अनुपमा ने अनुज को अंग्रेजी में भी प्रपोज कर दिया. अब अनुज बहुत खुश है. देखिए 'अनुपमा' की खास झलक.