scorecardresearch

Anushka Sharma and Virat Kohli: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर आया नन्हा मेहमान, प्रशंसकों के साथ शेयर की जानकारी

Anushka Sharma and Virat Kohli Son Akaay: अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है. बच्चे का नाम अकाय रखा है. विराट और अनुष्का की एक बेटी भी है. बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी साल 2021 को हुआ था. अब वामिका के जन्म के 3 साल बाद अकाय का जन्म हुआ. ऐसे में विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर दूसरे बच्चे के जन्म की जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की.

Indian batting star Virat Kohli and Anushka Sharma have announced the birth of their second child, a baby boy named Akaay on February 20, Tuesday.