लंदन में अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस साल यूरोप में उनके इकलौते कॉन्सर्ट में 50,000 से ज्यादा दर्शक पहुंचे. दूर-दूर से अरिजीत के प्रशंसक लंदन पहुंचे थे. स्टेडियम में अरिजीत की आवाज का जादू बिखरा तो हर शख्स झूमने को मजबूर हो गया. भारत के बाद अरिजीत की आवाज लंदन में भी सुर्खियां बटोर रही है. कॉन्सर्ट के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. गिटार के साथ अरिजीत स्टेज पर पहुंचे तो फुटबॉल स्टेडियम खूबसूरत सुरों से सजी महफिल में बदल गया. अरिजीत की आवाज लोगों को कभी भावनाओं के समंदर में बहा रही थी तो कभी जोश से भर दे रही थी. पूरे स्टेडियम को खासतौर पर सजाया गया था. स्टेज का अरेंजमेंट ऐसा था कि चारों तरफ बैठे दर्शक अरिजीत को आसानी से देख पाएं. कॉन्सर्ट के टिकट की बिक्री शुरू होने के बाद शुरुआती 1 घंटे में ही 25,000 टिकट बिक गए. इस शो में सिर्फ हिंदुस्तानी ही नहीं, तमाम विदेशी लोग भी मौजूद रहे. यह कॉन्सर्ट गवाह था कि 'सुरों से सजा संगीत और इस संगीत में छिपा एहसास किसी भाषा के दायरे में बंधा नहीं होता.' करीब 3.5 घंटे तक चले इस शो ने हर शख्स के लिए इस शाम को यादगार बना दिया.