अरिजीत सिंह की आवाज आज पूरे बॉलीवुड पर राज कर रही है. यह कामयाबी उन्हें रातों रात नहीं मिली है. इसके लिए उन्होंने बरसों तक कड़ी मेहनत की है. कई मुश्किल दौर से गुजरने के बाद अरिजीत को यह मुकाम हासिल हुआ है. 19 साल पहले अरिजीत मुर्शिदाबाद से मुंबई आए थे. उन्होंने रियलिटी शो फेम गुरुकुल में हिस्सा लिया था.