scorecardresearch

Aryan Khan की वेब सीरीज, सलमान-रणवीर का कैमियो, गाना 'बदली सी हवा' रिलीज! देखिए

आर्यन खान की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'दी बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' का पहला गाना 'बदली सी हवा' रिलीज हो गया है. यह गाना दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अरिजीत सिंह की आवाज और अनिरुद्ध के संगीत से सजा यह गाना एक एनर्जेटिक पार्टी सॉन्ग है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "डांस फ्लोर पे चलेगी सिर्फ ये हवा बदली सी हवा है, गाना आ गया है." गाने में शो के लीड एक्टर्स लक्ष्य, सेहर और राघव जुअल डांस करते नजर आ रहे हैं. लक्ष्य और सेहर के बीच रोमांटिक सीन्स भी हैं. आर्यन खान इस सीरीज से बतौर डायरेक्टर और राइटर अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें बॉलीवुड की ग्लैमरस लाइफ, गपशप और छिपी हुई कहानियों को दिखाया जाएगा. सलमान खान और रणवीर सिंह भी इस सीरीज में कैमियो रोल में दिखेंगे.