scorecardresearch

The Bads Of Bollywood: आर्यन के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज ने जीता फैंस दिल

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'दी बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का इंतजार है. सीरीज की शुरुआत 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी. इससे पहले इसका गाना 'बदली सी हवा' रिलीज हो गया है. अरिजीत सिंह की आवाज और अनिरुद्ध का म्यूजिक दर्शकों को पसंद आ रहा है. गाने में लक्ष्य, सिहर बाम्बा और राघव जुआर नजर आ रहे हैं.