scorecardresearch

Ayushmann Khurrana की फिल्म 'Dream Girl 2' का नया प्रोमो लॉन्च, 25 अगस्त को होगी रिलीज, देखें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म Dream Girl 2 का नया प्रोमो लॉन्च हुआ. फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. मेकर्स ने इससे पहले फिल्म का ये नया प्रोमो लॉन्च किया है. जिसमें पूजा के किरदार में नजर आ रहे आयुष्मान खुराना और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रॉकी यानी रणवीर सिंह फोन पर कुछ बात करते नज़र आ रहे हैं. ड्रीम गर्ल 2 2019 में आई हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वेल है.

The new promo of Ayushmann Khurrana starrer film Dream Girl 2 was launched. The film is releasing in theaters on 25 August. The makers have earlier launched this new promo of the film. In which Ayushmann Khurrana, who is seen in the role of Pooja, and Rocky and Ranveer Singh, the love story of Rocky and Rani, are seen talking on the phone. Dream Girl 2 is the sequel to the 2019 hit film Dream Girl.