scorecardresearch

Baaghi 4: बागी 4 का गाना 'ये मेरा हुस्न' विवादों में, 'बेशर्म रंग' की नकल का आरोप!

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' हाल ही में रिलीज किया गया. इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी तुलना शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने 'बेशर्म रंग' से की जाने लगी. आरोप है कि 'ये मेरा हुस्न' गाने में धुन, सीन्स और कई चीजें 'बेशर्म रंग' से कॉपी की गई है. गाने की पिक्चराइजेशन, लोकेशन और वाइब 'बेशर्म रंग' जैसी ही बताई जा रही है. हरनाज संधू की ड्रेसिंग और हुक स्टेप भी दीपिका पादुकोण के हुक स्टेप से मिलते-जुलते हैं. गाने में हरनाज को टैन और डार्क लुक दिया गया है, जैसा दीपिका को 'बेशर्म रंग' में दिखाया गया था.