scorecardresearch

Bappi Lahiri: एक ऐसा फनकार जिसने संगीत के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट किया

बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार बप्‍पी लाह‍िड़ी का मंगलवार की रात को मुंबई में निधन हो गया. बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लहरी महज 69 उम्र के थे. बताया जा रहा है कि बप्‍पी लाह‍िड़ी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ. बप्‍पी लाह‍िड़ी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. बप्पी दा की पहचान संगीत जगत में एक ऐसे फनकार की रही है जिन्होंने संगीत के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट किया. बॉलीवुड म्यूजिक और पॉप को मिलाकर फ्यूजन संगीत की रचना की और खुद पॉप गानों की आवाज बन गए. देखें Video.