'मैडम सर' की संतोष मैडम यानि भाविका शर्मा इन दिनों टीवी पर खूब धूम मचा रही हैं. भाविका को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. भाविका इन दिनों थाइलैंड ट्रिप पर निकलीं हैं, जहां वे ज़िंदगी के पूरे मजे ले रहीं हैं. भाविका अब थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक की सैर पर निकलीं हैं. बैंकॉक में भाविका ने थाई खाना बनाना सीखा. देखें बैंकॉक में भाविका ने और क्या कुछ किया.