scorecardresearch

Taaza Khabar Season 2: 'ताजा खबर' का दूसरा सीजन लेकर आ रहे Bhuvan Bam और Javed Jaffrey, उन्हीं से जानिए इस बार क्या रहने वाला है खास

सोशल मीड‍िया सेंसेशन भुवन बाम अपनी नई सीरीज ताज़ा खबर का सीजन 2 लेकर आ रहे हैं. उनके साथ अहम भूमिका में जावेद जाफरी भी हैं. कहानी में इस बार बड़ा ट्व‍िस्ट है- 14 दिन में 500 करोड़ रुपये कमाना. अब कैसे होगा ये मुमकिन और क्या खास है ताजा खबर सीजन 2 में इन तमाम सवालों के साथ उनसे बातचीत की हमारी सहयोगी शगुफ्ता ने. देखिए ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.