न्यूज पथ पर अब सोशल अड्डा पर थोड़ा रुकते हैं और आज के मुद्दे पर लोगों की राय जानते हैं. सोशल अड्डा में आज का मुद्दा भोजपुरी गानों से जुड़ा है. दरअसल, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डबल मीनिंग गानों का चलन लगातार बढ़ रहा है. इन गानों में कई बार जातिसूचक और अश्लील शब्दों का भी इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से ऐसे गानों को बैन करने की मांग लगातार उठती रही है.