साल 2026 भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष होने वाला है, जहां बॉलीवुड और साउथ के बड़े सुपरस्टार्स के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 की ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' की सफलता के बाद अब 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को रिलीज होने के लिए तैयार है. शाहरुख खान की 'किंग', सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' और रणबीर कपूर की 'रामायण' जैसी मेगा बजट फिल्में कतार में हैं. सनी देओल 'बॉर्डर 2' के साथ 23 जनवरी को वापसी करेंगे, जबकि अक्षय कुमार 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे. दक्षिण भारतीय सिनेमा से यश की 'टॉक्सिक' और प्रभास की 'स्पिरिट' भी बड़ी चुनौती पेश करेंगी.