scorecardresearch

Akshay Kumar Funny Video: अक्षय कुमार ने की फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों संग मस्ती, एक्टर ने गाया...क्या हुआ तेरा वादा

सनी देओल तो गदर टू के प्रमोशन में खूब बिजी चल रहे हैं. फिल्म की टक्कर 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड टू से होने वाली है. इस बीच अक्षय कुमार ने फ्रेंडशिप डे पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया. जिसे देखकर आपकी भी उनकी जिंदादिली पर यकीन हो जाएगा. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ क्या हुआ तेरा वादा गाना गाते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "दोस्तों के साथ मस्ती करने का कोई मुकाबला नहीं चाहे कोई भी उम्र या स्टेज हो, मेरे दोस्त मेरे अंदर के बच्चे को बाहर लाते हैं. भगवान सभी को दोस्ती की खुशी दे."

Akshay Kumar shared a funny video on Friendship Day. Seeing which you will also believe in his vivacity. Akshay Kumar has shared a video on Instagram, in which he is seen dancing with his friends while singing the song Kya Hua Tera Vaada.