scorecardresearch

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' ने वीकेंड पर की 21 करोड़ की कमाई, देखें बॉलीवुड की और बड़ी खबरें

रोहित धवन निर्देशित और कार्तिक आर्यन स्टारर शहजादा ने बीते शनिवार को महज 6.65 करोड़ रुपये बटोरे...वहीं रविवार को फिल्म ने 7.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया. जहां फिल्म ने रिलीज पर पहले ही दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया था. तब उम्मीद दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन अच्छा होगा. लेकिन बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स के आंकड़े फिलहाल कुछ और बयां कर रहे. देखें बॉलीवुड की बड़ी खबरें.

Directed by Rohit Dhawan and Karthik Aryan starrer Shehzada collected just Rs 6.65 crores on Saturday, whereas on Sunday the film did a business of Rs 7.55 crores. Where the film did a business of 6 crores on the very first day of its release. Then it is expected that the collection of the film will be good on the second day. But the box office response figures are currently telling something else. See the big news of Bollywood.