scorecardresearch

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kajol का OTT पर डेब्यू, देखें मनोरंजन की बड़ी खबरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अब ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी वेब सीरीज- द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस वेब सीरीज को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि, इस वेब सीरीज में काजोल पहली बार वकील की भूमिका में नजर आएंगी. इस वेब सीरीज में काजोल के अपोजिट जिशु सेनगुप्ता हैं.

Bollywood actress Kajol is now going to debut on OTT. His web series - The Trial - Pyaar, Kanoon, Dhokha will be released on July 14 on Disney Plus Hotstar. This web series has been directed by Suparn S Verma. Let us tell you that in this web series, Kajol will be seen in the role of a lawyer for the first time. Kajol's opposite in this web series is Jishu Sengupta.