बॉलीवुड की गलियों में इस वक्त गणपति बप्पा मोरया का नाम गूंज रहा है. मुंबई से लेकर पुणे तक फिल्मी सितारों के घरों में गणेशोत्सव की खास रौनक दिख रही है. गणपति को बुद्धि, विवेक, ज्ञान, कौशल और क्रिएटिविटी का देवता माना जाता है. बॉलीवुड के सितारे उनके प्रति अपार श्रद्धा और आस्था रखते हैं. सलमान खान ने अपने परिवार संग गणपति की आराधना की. उनका परिवार हर साल गणेश उत्सव मनाता है. इस बार खान परिवार के यहाँ एक छोटे और एक बड़े गणपति की स्थापना की गई. एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया भी बच्चों सहित गणेशोत्सव में शरीक हुए. एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी के घर भी गणपति बप्पा विराजे. उन्होंने अपनी बेटी एशा देओल के साथ पूजा अर्चना की. उत्सव के दौरान यह भावना व्यक्त की गई कि गणपति सबको आशीर्वाद दें और सबको खुशी से रखें, पूरा देश उन्नति और प्रगति करे, सब किस्म की प्रोस्पेरिटी हो. सिंगर नितिन मुकेश और उनके बेटे नील नितिन मुकेश ने भी अपने घर में गणपति की स्थापना की. अभिनित भूमि पेडनेकर और सोनू सूद ने भी अपने घरों में बाप्पा का स्वागत किया.