scorecardresearch

Taj Mahal: बॉलीवुड के लिए ताज महल का चार्म फिर से लौटा, फिल्म तू मेरी, मैं तेरा की यहां चल रही शूटिंग

ताजमहल में फ़िल्म 'तू मेरी मैं तेरा' की शूटिंग चल रही है. इस दौरान बॉलीवुड कलाकार अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और जैकी श्रॉफ ताजमहल पहुंचे. उनकी मौजूदगी से सैलानियों को कुछ असुविधा हुई, लेकिन वे सितारों को देखकर हैरान रह गए. ताजमहल में फिल्मी सितारों की एक झलक पाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. शूटिंग के बाद जैकी श्रॉफ ने अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और आशीर्वाद भी दिया. कार्तिक आर्यन ने भी प्रशंसकों से मुलाकात की, उनके साथ फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ दिए. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी सितारों के साथ तस्वीरें खिंचवाने में पीछे नहीं रहे.