scorecardresearch

The Elephant Whisperers के बोमन और बेली को सीएम स्टालिन ने किया सम्मानित, देखें वीडियो

ऑस्कर विजेता फिल्म द एलिफेंट व्हिसपरर्स के बेजुबान स्टार रघु के केयरटेकर बोमन और बेली को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सम्मानित किया है. स्टालिन ने दोनों को अपने दफ्तर में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और ऐतिहासिक कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दी. बता दें कि द एलिफेंट व्हिसपरर्स ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में शॉर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म कैटगरी में ऑस्कर जीता है. ऑस्कर जीतने वाली ये पहली भारतीय फिल्म है. द एलिफेंट व्हिसपरर्स एक हाथी और इंसान के बीच मधुर रिश्तों की बेमिसाल कहानी है. बोमन और बेली इस फिल्म के बेजुबान किरदार रघु को अपने बेटे की तरह पालते हैं. ऑस्कर जीतने के बाद रघु हाथी के साथ बोमन और बेली भी पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं.

Bowman and Bailey, the caretakers of Raghu, the voiceless star of the Oscar-winning film The Elephant Whispers, have been honored by Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin. Watch the Video To Know More.