scorecardresearch

Box Office पर महाटक्कर: Son of Sardaar 2 और Dhadak 2, सियारा का दबदबा

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने वाली है. अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 बड़े पर्दे पर आ रही हैं. यह टक्कर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सियारा फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट पहले आगे बढ़ाई गई थी, जिसकी वजह सियारा फिल्म का प्रदर्शन था. अब 1 अगस्त को इन दोनों फिल्मों को दर्शकों का कैसा प्रतिसाद मिलता है, यह देखना दिलचस्प होगा. धड़क 2 एक युवा प्रेम कहानी है, जिसका निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है. इसके टीजर और ट्रेलर को जनता से अच्छा प्रतिसाद मिला है. वहीं, सन ऑफ सरदार 2 के प्रचार अभियान की दर्शकों के बीच ज्यादा चर्चा नहीं हुई है. फिल्म के टीज़र को ठीक-ठाक प्रतिसाद मिला है, लेकिन ट्रेलर पर दर्शकों की खास सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है. फिल्म के चार गाने भी रिलीज हो चुके हैं, लेकिन कोई गाना जनता पर खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन को छोड़कर मूल सन ऑफ सरदार का कोई भी कलाकार नहीं है. सियारा फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ से अधिक की कमाई की है.