scorecardresearch

Savarkar पर बन रही फिल्म के टीजर पर हुआ विवाद, देखिए फिल्म जगत की बड़ी खबरें

वीर सावरकर पर बन रही फिल्म ' स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के टीजर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते ने आपत्ति जताई. चंद्र कुमार बोस ने कहा कि मेरे पर दादाजी स्वामी विवेकानंद को अपना गुरु मानते थे और देशबंधु चितरंजन दास उनके पॉलिटिकल मेंटर थे. इतिहास को गलत तरीके से नहीं दिखाया जाना चाहिये. दरअसल टीजर में दावा किया गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अलावा शहीद भगत सिंह और खुदीराम बोस भी वीर सावरकर की विचारधारा से प्रेरित थे.

Netaji Subhash Chandra Bose's great grandson objected to the teaser of the film 'Swatantra Veer Savarkar' being made on Veer Savarkar. Chandra Kumar Bose said that my grandfather considered Swami Vivekananda as his guru and Deshbandhu Chittaranjan Das was his political mentor.