scorecardresearch

Coolie vs War 2 Box Office Battle: बॉक्स ऑफिस पर कूली-वॉर 2 की टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का जलवा

सिनेमाघरों में इस समय दो फिल्में लगी हुई हैं, कूली और वॉर 2. दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. कमाई के मामले में रजनीकांत की फिल्म कूली, वॉर 2 से आगे निकलती हुई नजर आ रही है. फिल्म में एक संवाद है 'या तो मारूंगा या फिर मरूंगा' जो दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. कूली ने पहले ही दिन लगभग 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसमें से 44.5 करोड़ रुपये सिर्फ तमिल वर्जन से कमाए गए थे.