scorecardresearch

Coolie vs War 2: रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक की ‘वॉर 2’ के बीच कांटे की टक्कर... प्रशंसकों में उत्साह चरम पर

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' और 'वॉर 2' के बीच बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में उत्साह है. रजनीकांत के प्रशंसक उनकी फिल्म 'कुली' की सफलता के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं. वहीं, 'वॉर 2' की टीम भी फिल्म की कामयाबी के लिए प्रार्थना कर रही है. रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी को शिरडी में देखा गया, जहां उन्होंने 'वॉर 2' के लिए आशीर्वाद लिया और रानी मुखर्जी को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए धन्यवाद दिया.