scorecardresearch

क्या क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर फिल्म Adipurush के लेखक ने तोड़ी मर्यादा ? देखिए ये खास रिपोर्ट

आज की ये खबर फिल्म आदिपुरूष से जुडी है. भगवान राम की कहानी पर आधारित इस फिल्म का अरसे से इंतजार था. प्रभास की मौजूदगी ने इस फिल्म को लेकर दर्शकों की अपेक्षाएं और बढा दी थीं. लेकिन ऐसा हुआ कि पर्दे पर आने के साथ ही आदिपुरूष को लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है. और उसकी मुख्य वजह है फिल्म की भाषा. चाहे वो आम आदमी हो या संत समाज, सभी का मानना है कि जिनकी पूजा होती है, उनकी भूमिका निभा रहे कलाकारों को टपोरी भाषा नहीं बोलनी चाहिए. हालांकि अब फिल्म से विवादित डायलॉग हटाने की बात कही गई है, लेकिन भावनाओ को आहत करने वाली ऐसी फिल्मों पर हॉर्न बजाना जरूरी है.

Today's news is related to the film Adipurush. This film based on the story of Lord Ram was long awaited. The presence of Prabhas further increased the expectations of the audience regarding this film. But it so happened that soon after coming on the screen, Adipurush has to face opposition from the people.