फेमस टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) ने अपने पति प्रवीण कुमार सिन्हा और ससुरालवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने पति से तलाक लेने पर भी विचार कर रही हैं. बता दें कि सुरभि तिवारी 'दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum)' और 'शगुन' जैसे सीरियल्स में अहम भूमिका निभा चुकी हैं.
diya aur baati hum surbhi tiwari accuses husband of domestic violence filed a case.