इस गेम में डॉगी का किसी और से मुकाबला नहीं, खुद से ही चुनौती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक डॉगी सीमेंटेड सीट पर जंप कर रहा है. और वो भी बड़ी तेजी से. ऐसा लगता है उसे खेलने के लिए कोई साथी नहीं मिला तो उसने खुद ही अपने तरीके से खेलना शुरू कर दिया. डॉगी एक छोर से दूसरे छोर तक जंप करते हुए जाता है. और फिर दूसरे छोर से पहले छोर तक. ऐसा लगता है उसने खूब प्रैक्टिस भी की होगी.