scorecardresearch

Dream Girl 2 की टीम से खास मुलाकात, Actor Ayushmann Khurrana से जानिए फिल्म मेकिंग से जुड़े दिलचस्प किस्से

अब आपको ड्रीम गर्ल-2 के सितारों से मिलवाते हैं. यूं तो पूरी टीम ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. लेकिन आयुष्मान खुराना को पूजा का किरदार निभाने की खातिर काफी पापड़ बेलने पड़े. ड्रीम गर्ल-2 के सितारों को भरोसा है कि ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर छाने वाली है. खासकर आयुष्मान खुराना का किरदार. फिल्म की स्टारकास्ट की जुबानी जानते हैं इस फिल्म की मेकिंग से जुड़े दिलचस्प किस्से.

Now let us introduce you to the stars of Dream Girl-2. As such, the entire team has worked hard for this film. But Ayushmann Khurrana had to make a lot of papads to play the role of Pooja. The stars of Dream Girl-2 are confident that this film is going to capture the hearts of the audience.