रमजान के पवित्र महीने में हर साल मुंबई में एक शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन होता है और इस पार्टी को मुंबई कांग्रेस के नेता बाबा सिद्दीकी होस्ट करते हैं. बाबा सिद्दीकी पिछले कई सालों से लगातार हर साल रमजान के दौरान पार्टी का आयोजन करते आ रहे हैं, लेकिन कोरोना के चलते पिछले दो सालों से ये पार्टी नहीं हो पाई थी. ऐसे में जब 2 साल बाद इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया तो सलमान, शाहरुख और संजय दत्त जैसे बड़े नामों के अलावा बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के सभी बड़े नाम इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.
Several big stars including Salman Khan, Shah Rukh Khan and Miss Universe Harnaaz Sandhu attended Baba Siddique's Iftar party that was organised yesterday after a gap of two years.