scorecardresearch

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना हुआ रिलीज़... फैंस हुए दीवाने

अजय देवगन की फ़िल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना 'पहला तू दूजा तू' रिलीज़ हो गया है. यह गाना रिलीज़ होते ही फैंस की जुबां पर चढ़ गया है और चार्टबस्टर में लगातार ट्रेंड कर रहा है. 'सन ऑफ सरदार' के 13 साल बाद अजय देवगन एक बार फिर सरदार जस्सी के किरदार में वापसी कर रहे हैं. इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी, जिन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की जगह ली है. अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की रिलीज़ की जानकारी देते हुए लिखा, "पहला अभी तू आखिरी भी तू जीस ट्रैक का आप इंतजार कर रहे थे हैश ट्रैक पहले तू दूजा तू अब रिलीज़ हो गया है." फ़िल्म में एक्शन और रोमांस का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा.