रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है. इस फिल्म ने ओपनिंग पर बम्पर कमाई कर इतिहास रच दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन अपना पूरा बजट वसूल लिया है. एनिमल ने पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत में इस फिल्म ने करीब 61 करोड़ रुपये का विजनेस किया है. जिसमें 50 करोड़ का विजनेस सिर्फ हिंदी भाषा में हुआ है. कलेक्शन के मामले में एनिमल ने टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दर्शकों के मिल रहे रिस्पॉस को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 5 सौ करोड़ का आकड़ा पार करेगी.
Animal has created a new record by collecting more than Rs 100 crore worldwide on the first day. This film has done a business of around Rs 61 crore in India.